बारामुला में एके-47 राइफल और कारतूस के साथ इमाम गिरफ्तार
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने एक नाके पर एक इमाम को एके-४७ राइफल, मैगजीन व २० कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कुलगाम के नागनाद निवासी शौकत अहमद के रूप में हुई है। वह बेहिबाग के हंजन में इमाम के रूप में अपनी सेवाएं देता था। शौकत इसी माह की दस तारीख से लापता था।एक सूचना के आधार पर ४६ आरआर, ५३ सीआरपीएफ बटालियन और एसओजी बारामुला ने जनबाजपोरा-बिनर रोड में एक एमवीसीपी (मोबाइल वाहन चेक प्वाइंट) स्थापित किया था। चेकिंग के दौरान, शौकत अहमद भट हथियार और गोला-बारूद से भरे बैग के साथ पकड़ा गया।