पाकिस्तान में हिंसक हुए इमरान के समर्थक
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में बंद नेता की रिहाई की मांग कर रहे उनके समर्थकों ने मंगलवार को राजधानी इस्लामाबाद में बंद शिपिंग कंटेनरों को तोड़ दिया, जबकि विरोध-संबंधी हिंसा में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों से लड़ाई की और गोलियों से जवाब देने की सरकारी धमकी को नजरअंदाज कर दिया। इससे सरकार को देखते ही गोली मारने का आदेश देना पड़ा।प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन को रोकने के प्रयासों को चकमा देते हुए सोमवार देर रात जब इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी राजधानी इस्लामाबाद में दाखिल हुए तो झड़पें हुर्इं। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में विरोध मार्च रविवार को शुरू हुआ और सोमवार शाम तक इस्लामाबाद पहुंच गया। विरोध प्रदर्शन मंगलवार तक जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में कई रणनीतिक इमारतों के करीब डी-चौक तक अपना मार्च फिर से शुरू कर दिया।सोशल मीडिया पर वीडियो में इमरान खान के समर्थकों को भारी सुरक्षा तैनाती के बीच गैस मास्क और सुरक्षात्मक चश्मे पहने हुए मार्च करते हुए दिखाया गया, जिससे इस्लामाबाद और अन्य शहरों के बीच यात्रा लगभग असंभव हो गई। पंजाब प्रांत में प्रमुख ग्रैंड ट्रंक रोड राजमार्ग के किनारे के इलाकों से एम्बुलेंस और कारों को वापस लौटते देखा गया, जहां सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए शिपिंग कंटेनरों का इस्तेमाल किया गया था।