प्रयागराज में पिता की दवा लेने निकली मासूम की हत्या
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । प्रयागराज में १० साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। १६ घंटे से लापता थी। शुक्रवार सुबह १० बजे घर से २०० मीटर दूर धान के खेत में शव मिला। शरीर पर कपड़े नहीं थे। गांव वालों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है ।पूरा मामला सोरावं थाने के एक गांव का है। बच्ची के शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मुताबिक, बच्ची के सिर और हाथ में चोट के निशान हैं। घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है।