उघोगबंधु की बैठक में उघमियों ने मंडलायुक्त कौशल राज से बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर रोश जताया
वाराणसी ,जनमुख न्यूज। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जताया। बताया कि पेनाल्टी के तौर पर अतिरिक्त बिल भार कर रहा बिजली विभाग। कमिश्नर ने इस मामले में दो सदस्यीय समिति का गठन करते हुए १५ दिन में रिपोर्ट देने को कहा। सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) में बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए बिजली विभाग को २६ दिसंबर को वहाँ कैंप लगाने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने मंडल के चारों जिले जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली तथा वाराणसी के जिलाधिकारियों और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को १० जनवरी तक सभी अवैध भट्ठा बंद कराने के बाबत पत्र लिखा। तहसीलवार साप्ताहिक रिपोर्ट देने के लिए संबंधित एडीएम तथा एसडीएम की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत मंडल के जिलों के उपायुक्त उद्योग तथा में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।