IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, दूसरी पारी मेंं भी भारतीय बल्लेबाज फिसड्डी
नई दिल्ली, जनमुख स्पोटर्स न्यूज। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हरारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जीत के साथ ही कंगारू टीम ने पांच मैचों की सीरीज को फिलहाल 1-1 से बराबर कर दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 180 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम 175 रन पर ढेर हो गई। 19 रन के लक्ष्य को लेकर उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली। उस्मान ख्वाजा नौ रन और मैकस्वीनी 10 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। पहला टेस्ट भारतीय टीम ने 95 रन से अपने नाम किया था।
भारत की दूसरी पारी नीतीश रेड्डी ने बनाए सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया ने रविवार को पांच विकेट पर 128 रन से आगे खेलना शुरू किया और 47 रन बनाने में बाकी बचे पांच विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया को रविवार को ऋषभ पंत के रूप में पहला और ओवरऑल छठा झटका लगा। वह 28 रन बना सके। पंत तीसरे दिन के पहले ओवर में स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद अश्विन कुछ खास नहीं कर सके और सात रन बनाकर पवेलियन चलते बने। हर्षित राणा खाता नहीं खोल सके और कमिंस का शिकार बने। नीतीश रेड्डी भले ही एक बार फिर अर्धशतक से चूक गए लेकिन 47 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 42 महत्वपूर्ण रन बना कर भारत पर पारी के हार के संकट अवश्य टाल दिया। वह टीम इंडिया की ओर से हाईएस्ट स्कोरर रहे। वहीं, बोलैंड ने सिराज को हेड के हाथों कैच करा कर भारतीय पारी को 175 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान कमिंस ने पांच विकेट लिए, जबकि बोलैंड को तीन विकेट मिले। वहीं, स्टार्क ने दो विकेट लिए। इससे पहले शनिवार को टीम इंडिया ने पांच विकेट गंवाए थे। यशस्वी जायसवाल 24 रन, केएल राहुल सात रन, शुभमन गिल 28 रन, विराट कोहली 11 रन और कप्तान रोहित शर्मा छह रन बनाकर आउट हुए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी के 180 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए।