भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज: टास जीत कर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, लगा शुरुआती झटका
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 नवंबर) से पर्थ में शुरू हो गया। मुकाबले में टॉस भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है। इस बार हैट्रिक का मौका है।
इस ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं। आज शुरु हुए मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी ने डेब्यू किया ।
टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट में जल्द पहला झटका लगा है, यशस्वी जायसवाल (0) मिचेल स्टार्क की गेंद पर नाथन मैकस्वीनी को स्लिप में कैच थमा बैठे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंंग करने आए थे।