चौथे टी-20 में भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़, 1 विकेट पर बनाए 283 रन
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे T20 मैच में भारत ने रिकॉर्ड एक विकेट पर 283 रन बनाए। यह भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है इस मैच में संजू ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर रिकॉर्ड 93 गेंदों पर नाबाद 210 रनों की साझेदारी कर डाली। संजू सैमसन ने 51 बॉल और तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर शतक जमाया ।
भारत की ओर से एक मात्र आउट होने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने 36 रन बनाए। संजू ने 56 बाल पर 109 रन चार मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। तिलक ने 47 बाल पर 120 रन बनाए। और दोनों अंत तक आउट नहीं हुए।
कप्तान सूर्य कुमार पास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच 61 और तीसरा मुकाबला 11 रनों से जीता कर ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है।