भारतीय गेदबाजों का जवाबी हमला, 37 रन आस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी आउट
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। 150 पर ऑल आउट होने के बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को भी शुरुआती झटके दिए और बैक फुट पर धकेल दिया। भारत के कप्तान तेज गेंदबाज बुमराह ने तीन झटके दिए और एक विकेट हर्षित राणा ने झटका 37 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने 14 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने नाथन मैकस्वीनी को एलबीडब्ल्यू किया। वह दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्नस लाबुशेन उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद हैं।उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए बेताब हैं। पारी का पहला ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डाल रहे हैं।
आस्ट्रेलियाई तेज गेदबाजो के सामने भारतीय खिलाड़ी हुए ढ़ेर
भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज मिलकर 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 49.4 ओवर में पूरी टीम सिमट गई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। भारत की शुरुआत खराब रही थी। यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। विराट कोहली पांच रन और ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर भी चार रन बना सके। पंत और नीतीश ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को कमिंस ने तोड़ा। पंत के आउट होते ही भारतीय पारी 150 रन पर सिमट गई। हर्षित राणा सात रन और बुमराह आठ रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्श को दो-दो विकेट मिले। इसी के साथ चायकाल भी हो गया।