कनाडा में भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। कनाडा के ओंटारियो प्रांत में झगड़े के दौरान २२ वर्षीय भारतीय छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के साथ रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने एक बयान में बताया कि लैम्बटन कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट के प्रथम वर्ष के छात्र गुरासिस सिंह की रविवार को सरनिया में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस को १९४ क्वीन स्ट्रीट पर चाकू से हमला होने की जानकारी मिली, जहां सिंह और ३६ वर्षीय आरोपी क्रॉस्ले हंटर एक कमरे में रहते थे। उन्होंने सिंह का शव बरामद किया और हंटर को हिरासत में ले लिया।