न्यूजीलैंड के सामने भारत की हालत हुई पतली
स्पोर्टस, जनमुख न्यूज। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला रहा है, जहां भारतीय टीम काफी मुश्किल में फंस गई है। भारतीय टीम टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन परेशानियों से घिरी हुई दिख रही है। इस मैच में भारत की ओर से पारी संभालने के लिए ऋषभ पंत क्रीज पर है। लंच से पहले तक भारतीय टीम अपने छह विकेट गंवा चुकी है।