इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली
अन्तर्राष्ट्रीय,जनमुख न्यूज।इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में अभियोजक कार्यालय पर इस हफ्ते हुए आत्मघाती बम विस्फोट की मंगलवार को जिम्मेदारी ली, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए थे और १३ अन्य घायल हुए।समूह ने अपने समाचार मंच ‘अमाक’ पर एक बयान में कहा कि हमलावर ने विस्फोटक से लैस जैकेट पहनी थी और सोमवार को उसमें विस्फोट कर दिया। बयान के अनुसार, तालिबान सरकार ने अपनी जेलों में जिन लोगों को बंद रखा हुआ है, उसका बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।आईएस ने दावा किया कि विस्फोट में ४५ लोगों की मौत हो गई। हालांकि, तालिबान सरकार ने मृतकों की संख्या छह बताई थी। यह हमला राजधानी के कला बख्तियार इलाके में हुआ था।