जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा ने क्षमता विस्तार के लिए २,३५९ करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी
बिजनेस,जनमुख न्यूज। नयी दिल्ली जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपने जयगढ़ और धरमतार बंदरगाह पर क्षमता विस्तार के लिए २,३५९ करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दी है। जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी योजना वित्त वर्ष २०२९-३० तक मौजूदा क्षमता को १७ करोड़ टन सालाना से बढ़ाकर ४० करोड़ टन करने की है। इस योजना के तहत संबंधित सहायक कंपनियों के बोर्ड ने ३.६ करोड़ टन प्रतिवर्ष (धरमतार में २.१ करोड़ टन और जयगढ़ में १.५ करोड़ टन) की कुल क्षमता विस्तार योजना को मंजूरी दी है। इस पूंजीगत व्यय योजना में नए बर्थ के लिए मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य और तीसरे पक्ष की कार्गो आवाजाही को बढ़ावा देने के लिए जयगढ़ बंदरगाह पर रेलवे साइडिंग जैसा अतिरिक्त बुनियादी ढांचा शामिल हैं। बयान के अनुसार, इस विस्तार से जयगढ़ बंदरगाह की कुल क्षमता मौजूदा ५.५ करोड़ टन प्रतिवर्ष से बढ़कर सात करोड़ टन प्रतिवर्ष हो जाएगी और धरमतर बंदरगाह की क्षमता मौजूदा ३.४ करोड़ टन प्रतिवर्ष से बढ़कर ५.५ करोड़ टन प्रतिवर्ष हो जाएगी।