यलो जोन में काशी, अर्दली बाजार सबसे प्रदूषित,
वाराणसी,जनमुख न्यूज। ठंड बढ़ने के साथ ही बनारस की हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा बढ़ने लगी है। पिछले ४८ घंटों से बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स यलो जोन में बना हुआ है। शहर में सबसे अधिक प्रदूषित इलाका अर्दली बाजार, मलदहिया और भेलूपुर है। अर्दली बाजार की हवा में नाइट्रोजन की मात्रा १०७ और मलदहिया में कार्बन की मात्रा १०६ से ऊपर दर्ज की गई।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के आंकड़ों के अनुसार बुधवार की सुबह शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स ११९ था जो रात नौ बजे १३२ पहुंच गया। अर्दली बाजार सबसे अधिक प्रदूषित रहा, जिसका एक्यूआई १६५, मलदहिया दूसरे नंबर पर १५१, भेलूपुर का १२८ और बीएचयू का एक्यूआई ८२ रहा।