दालमंडी क्षेत्र में मिला बड़े पैमाने पर अतिक्रमण
वाराणसी, जनमुख न्यूज़ । दालमंडी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए आज नगर निगम की टीम ने पूरे इलाके में नापी की। जिसमें पाया गया कि दालमंडी में अतिक्रमण की स्थिति काफी गंभीर है। नापी के दौरान पाया गया कि कई भवन और दुकानें अवैध रूप से अतिक्रमित कर बनाए गए हैं जिन्हें हटाने की आवश्यकता है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की जाएगी और दालमंडी के चौड़ीकरण के लिए योजना बनाई जाएगी। अभियान के तहत जद में लगभग १० हजार दुकानें आएंगी। अधिकतर दुकानें अतिक्रमण करके बनाई गई है जिससे भवन मालिक भी परेशान है। नापी की प्रक्रिया के बाद नगर निगम संबंधित मकान, दुकान मालिकों को नोटिस जारी करेगा। नोटिस की समयसीमा समाप्त होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। अपर नगर आयुक्त राजस्व अनिल यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने नापी के दौरान २० फीट पर निशान लगाए हैं। नगर निगम की कार्रवाई के दौरान कई दुकानें बंद रही। फोर्स की मौजूदगी के चलते किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ।