कांसगंज हत्याकांड के विरोध मे वकीलों का प्रदर्शन
वाराणसी,जनमुख न्यूज।वाराणसी में कासगंज की महिला वकील की हत्या और आपत्तिजनक हालात में मिले शव पर अधिवक्ताओं में आक्रोश हैं। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर शुक्रवार को वकीलों ने घटना का विरोध जताया। आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए न्यायिक कार्य नहीं किया।वकीलों ने कचहरी से लेकर चौराहे तक जुलूस निकाला तो मांगों का पत्रक शासन को भेजा। वकीलों का कहना है कि घटना का खुलासा नहीं होने पर अधिवक्ता सीजेएम ऑफिस के बाहर दो दिवसीय सत्याग्रह करेंगे। सोमवार को आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे।बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह व महामंत्री कमलेश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सबसे पहले अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चैंबर पर पहुंचे। वहां कासगंज की घटना पर आक्रोश जताया। इसके बाद बड़ी संख्या में महिला अधिवक्ताओं के साथ कचहरी गेट नं. २ से जुलूस का आगाज हुआ। अधिवक्ताओं ने कचहरी चौराहे तक वृहद जुलूस निकाला और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।