आर्थिक से लेकर मानसिक परेशानियों तक को दूर कर सकता है नीबू, जानिए उपाय

नींबू का उपयोग न केवल किचन में बल्कि पारंपरिक ज्योतिष और तंत्र-मंत्र में भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। खासकर मानसिक शांति, आर्थिक समृद्धि और अन्य तरह की समस्याओं के समाधान के लिए नींबू के टोटके बहुत लोक प्रिय हैं। नींबू में ऊर्जा को शुद्ध करने की अद्भुत क्षमता होती है, और यह नकारात्मकता को दूर करने में मदद करता है। यहां हम नींबू के कुछ आसान टोटके और उपायों के बारे में जानेंगे जो आर्थिक और मानसिक परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं।
नींबू से नकारात्मक ऊर्जा का नाश
नींबू को नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर से बचाने के लिए एक प्रभावी उपाय माना जाता है। इसे घर में दरवाजे पर लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। विशेष रूप से व्यापारिक स्थान पर या जहां पर किसी तरह की मानसिक परेशानी हो, वहां नींबू को लटकाना बेहद प्रभावी होता है। एक ताजे नींबू में ७ लौंग डालें। इस नींबू को घर के मुख्य दरवाजे के पास लटका दें। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर निकालने में मदद करता है।
धन लाभ के लिए नींबू का उपाय
नींबू का उपयोग आर्थिक समृद्धि के लिए भी किया जाता है। इसे विशेष रूप से धन की कमी या आर्थिक परेशानी के समय किया जाता है। यह उपाय धन की तंगी को दूर करने के लिए अत्यंत प्रभावी है। शनिवार के दिन एक नींबू लें और दुकान की दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद चौराहे पर नींबू के चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में फेंक दें। हर शनिवार ये काम करने से आपकी मनोकामना जल्द पूर्ण होगी।
मानसिक शांति और तनाव से मुक्ति के लिए नींबू
मानसिक शांति के लिए भी नींबू का प्रयोग काफी प्रभावी माना जाता है। मानसिक तनाव या चिंता से मुक्ति पाने के लिए इस उपाय को आजमाया जा सकता है।एक नींबू को लेकर उसकी चारों सतहों को तीन बार घुमाकर अपनी मन की सभी नकारात्मक सोच और परेशानियों को उस नींबू में डालने की कल्पना करें।अब उस नींबू को किसी सुनसान स्थान या जल के पास फेंक दें। यह उपाय मानसिक शांति और तनाव को कम करने के लिए किया जाता है और यह नकारात्मक विचारों को खत्म करने में मदद करता है।
लॉटरी या निवेश में सफलता के लिए नींबू का टोटका
कुछ लोग लॉटरी खेलने या नए व्यापार में निवेश करने का विचार करते हैं लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हो पाती। ऐसे मामलों में नींबू का उपाय विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है। इसे सुबह सूर्योदय के समय अपने बिस्तर के पास रखें और फिर दिन के अंत में इस नींबू को जल में प्रवाहित कर दें। यह उपाय लॉटरी, शेयर बाजार और नए निवेश में सफलता दिलाने के लिए किया जाता है।

इसे भी पढ़े-
गणेश चतुर्थी 2024: विशेषता और महत्व
Ganesh Chaturthi 2024

गणेश चतुर्थी का पर्व हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण और लोकप्रिय स्थान रखता है। यह पर्व भगवान गणेश, जिन्हें विघ्नहर्ता Read more

पर्यावरण के महान संरक्षक और सम्मानक थे ‘बाबा नानक’

जनमुख : धर्म-कर्म।  गुरूनानक देव जी ने केवल भारत देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अपने ज्ञान प्रकाश द्वारा Read more

जब लालची आदमी ने नहीं पिलाया गुरु नानक देव जी को पानी

जनमुख न्यूज। गुरु नानक देव जी अपने शिष्यों के साथ यात्रा किया करते थे एक बार गांव के तरफ से Read more

मान्यताएं व परम्परा का वैशिष्टय स्वरूप है ‘देव दीपावली उत्सव’

जनमुख,न्यूज। निर्णय सिधु एवं स्मृति कौस्तुभी में उल्लेखित ‘देव दीपावली पुरातन काल से पौराणिक मान्यताएं एवं कथाओं पर प्रचलित है। Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *