पकड़ी गई बिहार ले जाए जा रही एक करोड़ की शराब
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी पुलिस ने हरियाणा से फलों की पेटी के आड़ में बिहार ले लिया जा रही एक करोड़ रुपये की शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कि थाना लंका पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन का सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक के वाहन चालक से पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर ट्रक नं0 RJ 09 GC 1631 में से स्कीम के तहत फल की बिल्टी पर ले जाये जा रहे 900 पेटी अंग्रेजी शराब जो पानीपत हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था, को बरामद किया गया तथा चालक को मौके से हिरासत पुलिस लिया गया। पकड़ा गया ट्रक चालक अर्जीराम पुत्र लुम्बाराम निवासी अतीतला थाना बाड़मेर जिला बाड़मेर राजस्थान का निवासी है।
पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त अर्जीराम ने बताया गया कि मुझे हरियाणा से फोन द्वारा उक्त वाहन को बिहार ले जाने के लिए बताया गया। समय – समय पर मुझे फोन से बताया जाता था। मैं भली प्रकार जानता था कि इस ट्रक में शराब है। मुझे निर्धारित स्थान पर पहुँचाने पर एक बार का 01 लाख रूपये मिलता था। मिलने वाले रूपये से, मैं अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ।