पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान के साथ महाकुंभ शुरु, पहले दिन लगा श्रद्धालुओं का रेला
प्रयागराज, जनमुख न्यूज। आज पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान के साथ महाकुंभ २०२५ का शुभारंभ हो गया है। पवित्र स्नान के पले दिन आधी रात से लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू कर दिया और दोपहर तक ६० लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगा ली थी। अनुमान है कि शाम तक एक करोड़ लोग महाकुंभ के प्रथम स्नान पर गंगा में डुबकी लगा लेंगे। २६ फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ में ४० करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।
रविवार की आधी रात से संगम तट पर पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के लिए घने कोहरे, कंपकंपा देने वाली ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने डुबकी लगानी शुरु कर दी थी। इसी के साथ संगम की रेती पर जप, तप और ध्यान की वेदियां सजाकर मास पर्यंत यज्ञ-अनुष्ठानों के साथ कल्पवास भी आरंभ हो गया। महाकुंभ के प्रथम स्नान पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी लोगों को बधाई दी है। सभी प्रमुख घाटों पर पवित्र डुबकी लगाते समय श्रद्धालु ‘हर हर महादेव,’ ‘जय श्री राम,’ और ‘जय बजरंग बली’ के नारे लगाते दिखे। बिहार, हरियाणा, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों से तीर्थयात्रियों को बड़ी संख्या में भाग लेते देखा गया।
हर सेक्टर में पुलिस थाने बनाए
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के मकसद से कुंभनगरी के हर सेक्टर में पुलिस थाने बनाए गए हैं। साथ ही, फायर ब्रिगेड की टीमें भी तैनात की गई हैं। कुंभनगरी में कुल ५६ अस्थायी थाने बने हैं। ३७ हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिन्हें हर तरह की आपात स्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है। कुंभ मेले में भारी भीड़ के बीच किसी के खोने जैसी बातें आम हैं, लेकिन इसके लिए भी खास तैयारी की गई है। इस बार श्रद्धालुओं की मदद के लिए १५ लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर बनाए गए हैं।