बड़ा हादसा टला: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर टकराने से बची दो ट्रेनें
वाराणसी,जनमुख न्यूज। कैंट रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा बच गया। लोको पायलट की तत्परता और सूझबूझ के चलते दो ट्रेनें आपस में टकराने से बच गर्इं। मामले में एडीआरएम ने जांच कमेटी गठित कर दी है।बृहस्पतिवार की सुबह ८:१५ बजे ट्रेन संख्या १२५६२ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रवेश कर रही थी। इस बीच किसी ने चेन पुलिंग कर दी। इस वजह से गाड़ी आउटर में खड़ी हो गई। इस कारण तीन एसएलआर बोगियां क्रॉस ओवर (क्रॉसिंग के बाहर) ही रह गई।इधर, पहले ही लोवर सिग्नल मिलने पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन से ट्रेन संख्या ०८८५१ विलासपुर-अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन का चालक भी गाड़ी लेकर चल दिया था। जैसे ही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसएलआर बोगियों के क्रास ओवर की जानकारी मिली तो चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आपात ब्रेक लगाकर कुछ दूर पहले ही ट्रेन रोक दिया।