मणिपुर : 10 माह के बच्चे के साथ बर्बरता
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। हिंसाग्रस्त मणिपुर के जिरिबाम जिले में अपहरण किए छह लोगों को बड़ी नृशंसता से मारा गया था। दो महिलाओं और एक बच्चे के बाद बाकी तीन की भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। उग्रवादियों में किस कदर हैवानियत भरी थी इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि १० महीने के बच्चे को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था। जब उग्रवादियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने बच्चे की दोनों आंखें निकाल लीं। इसके अलावा, केरल के वायनाड से उपचुनाव जीत कर आर्इं प्रियंका गांधी वाड्रा आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी। प्रियंका गांधी जब पद और गोपनीयता की शपथ ले रही होंगी तो उनके भाई राहुल और मां सोनिया भी वहां बतौर सांसद मौजूद होंगे। दूसरी ओर, झारखंड में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है। जहां हेमंत सोरेन के १४वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर चौथी बार झारखंड की गद्दी संभालेंगे। बात अगर शपथ ग्रहण कार्यक्रम की करें तो तो इसका आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में होना है। जिसके लिए भव्य तैयारियां की जा रहीं है। अब बात अगर शपथ ग्रहण के समय की करें तो राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शाम ४ बजे हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने वाले हैं।