मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा सात दिन का राष्ट्रीय शोक
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। पूर्व मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल किया जा सकता है। इसकी औपचारिक घोषणा आज सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज कांग्रेस घोषणा करेगी कांग्रेस पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संकार करेगी । केंंद्र सरकार ने पूर्व पीएम के निधन सात दिन के राष्ट्रीय शो की घोषणा की है ।इस दौरान सभी सरकारी संस्थानों में तिरंगा धारा झुका रहेगा। बताते चले कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ९२ साल की उम्र्र में गुरूवार रात दिल्ली के एम्स आखिरी सांस ली। अंतिम संस्कार पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को भारत के राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगे में लपेटा गया। इसके अलावा दाह संस्कार के दौरान २१ तोपों की सलामी भी दी जाएगी यह सलामी सर्वोेच्च राजकीय सम्मान का प्रतीक मानी जाती है । इसके अलावा सशस्स्त्र् बल के जवान भी दाह संस्कार जुलूस में भाग लेगें पार्थिव शरीर दिल्ली में मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है। उनका पार्थिव शरीर कल रात एम्स से यहां लाया गया। अब आज उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा जहां खास लोगों के साथ-साथ आम लोग भी उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार कल किया जा सकता है। इसकी औपचारिक घोषणा आज कांग्रेस करेगी। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सभी सरकारी संस्थानों में तिरंगा आधा झुका रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ९२ साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। मनमोहन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्होंने दो बार प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया था।
इधर मनमोहन सिंह की श्रद्वांजलि देने के लिए कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई ।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आज नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक आज शाम ५.३० बजे एआईसीसी मुख्यालय में बुलाई जाएगी। केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शाम ५.३० बजे एआईसीसी मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी सदस्यों, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्यों की कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाई जा रही है।