राजस्थानी लोकगीत पर झूमा काशी का मारवाड़ी समाज, मनाया दीपावली मिलन
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मारवाड़ी समाज एवं मारवाड़ी महिला संगठन वाराणसी द्वारा महमूरगंज स्थित शुभम लान में आज दीपावली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने लक्ष्मी गणेश जी की पूजन की वह एक दूसरे को दीपावली की बधाइयां दी तत्पश्चात संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान ने कहा कि काशी में आए शिव भक्त मारवाड़ी समाज के लोगों का हम सभी लोग स्वागत करते हैं मारवाड़ी समाज भवन मे कार्यालय वी प्रथम तल के भवन का नवीनीकृत कराया गया जिसमें बाहर से आए समाज के लोगों को ठहरने की सुविधा प्रदान कर सकें। संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मारवाड़ी समाज की एकता ही राष्ट्र हित में सहायक होगी हम सभी लोग मिलकर समाज के हर समस्याओं का निदान करेगे। संस्था प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने बताया कि समाज मैं जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें आगे पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था की गई है और जो बच्चे पढ़ लिखकर नौकरी तलाश में है उन्हें संस्था के लोगों द्वारा नौकरी दिलाने में सहायक होंगे।
सम्मान रमेश कुमार चौधरी, उमाशंकर अग्रवाल, दीपक बजाज, प्रदीप तुलस्यान ने समाजसेवी भूपेंद्र अग्रवाल सहित वरिष्ठ लोगों का अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राजस्थान से आए कलाकारों द्वारा गणेश वंदना की तत्पश्चात राजस्थानी लोकगीत नृत्य व मारवाड़ी महिला संगठन की सदस्यों द्वारा एक दीपक प्रेम का जीवन झांकी प्रस्तुति की जो यादगार रहा साथ ही म्यूजिकल बैंड आर्केस्ट्रा फोक डांस के साथ अद्भुतआतिशबाजी गगनचुंबी को छू रही थी। अंत में निशुल्क मेघा लकी ड्रा निकाली गई। बंपर गिफ्ट में प्रथम रेफ्रिजरेटर द्वितीय वॉशिंग मशीन तृतीय माइक्रो ओवन व 15 लोगों को चांदी के सिक्के बांटा गया।
समारोह में आए लोगों ने चटपटी चाट के साथ स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने किया। संयोजन में कार्यक्रम संयोजक उदय राजगढ़िया पवन कुमार अग्रवाल राजेश तुलस्यान श्याम सुन्दर गाड़ोदिया मनीष शाह सांस्कृतिक मंत्री अजय यादुका प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान उमाशंकर अग्रवाल कविता भालोटिया श्रद्धा अग्रवाल महेश चौधरी संजीव शाह श्री नारायण खेमका राधे गोविंद केजरीवाल कृष्ण कुमार खेमका श्याम सुंदर प्रसाद अजय केजरीवाल श्याम सुंदर अग्रवाल विष्णु अग्रवालआदि लोग उपस्थित थे।