गंगा में स्नान के दौरान डूबा एमबीए का छात्र
लखनऊ,जनमुख न्यूज। लाली घाट पर गंगा में तीन दोस्तों के साथ स्नान के दौरान लखनऊ से आया एमबीए का एक छात्र डूब गया। सूचना पाकर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्र का शव गंगा से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।लखनऊ के फैजुल्लागंज में रहने वाला लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र प्रसून गुप्ता (२४) अपने चार साथियों के साथ काशी की देव दीपावली देखने आया था। कैंट रेलवे स्टेशन से ऑटो से प्रसून अपने दोस्त विकास सिंह, अजय प्रताप सिंह, शिवम गुप्ता और आलोक कुमार के साथ शिवाला पहुंचा। वहां से पांचों लाली घाट गए। स्नान करने के लिए आलोक को छोड़कर अन्य चार दोस्त गंगा में उतरे। स्नान के दौरान प्रसून गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाई। प्रसून के साथियों ने उसके पिता सुशील गुप्ता को घटना की जानकारी दी। प्रसून के साथियों ने बताया कि वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।