शाहजहांपुर में एमबीबीएस छात्र की हॉस्टल से गिरकर मौत
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । शाहजहांपुर में एक एमबीबीएस छात्र की रविवार को हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। कुशाग्र प्रताप सिंह (२५) श्ँँए सेकेंड ईयर का छात्र था। वह हॉस्टल नंबर-२ में ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरा नंबर १४ में रहता था। शनिवार शाम को कुशाग्र के कमरे में पार्टी थी। पुलिस को अन्य छात्रों ने बताया कि रात में पार्टी के दौरान कमरे में कुशाग्र के साथ मारपीट हुई थी। मामला बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज का है।पुलिस ने जांच के बाद कहा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कुशाग्र ने सुसाइड किया है या उसे किसी ने धक्का देकर नीचे गिराया है। कुशाग्र ने खुदकुशी की या फिर उसकी हत्या हुई है, इसकी जांच की जा रही है। एसओजी की एक टीम को जांच के लिए लगाया गया है।आपको बता दें की कुशाग्र गोरखपुर के राप्तीनगर, एमआईजी ३५, फेज वन शाहपुर का रहने वाला था। कुशाग्र अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। कुशाग्र के पिता अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह और मां मंजुला बेटे की मौत की खबर सुनते ही शाहजहांपुर पहुंच गए। कुशाग्र के मां बाप ने बताया की बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना देखा था। डॉक्टर की डिग्री के बाद बेटे को किसी तरह आगे दिक्कत न हो। इसके लिए अपने मकान में ही किराये पर हॉस्पिटल भी दे रखा था। सोचा था कि भविष्य में बेटा हॉस्पिटल चलाएगा। पता नहीं ता बेटे के साथ ऐसा हो जाएगा। आपको बता दें की कुशाग्र के पिता मूलरुप से महोबा के जैतपुर के रहने वाले हैं। पिछले कई सालों से अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह गोरखपुर के राप्तीनगर फेज वन में मकान बनवा कर पत्नी के साथ रहते हैं।