नर्सिंग स्टाफ़ की हड़ताल से चिकित्सा सेवा ठप, मरीज परेशान
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। आईएमएस बीएचयू में तैनात नर्सिंग ऑफिसर की हृदय रुकने से हुई मौत से आक्रोशित 500 से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ आपातकालीन चिकित्सालय के पास रविवार सुबह हंगामा किया और धरना, प्रदर्शन शुरू कर दिया। नर्सिंग स्टाफ़ ने समय पर इलाज न मिलने का आरोप लगाया।
बताया जाता है कि आज रविवार की सुबह 6 बजे CCU वार्ड में ड्यूटी के दौरान नर्सिंग आफिसर 32 वर्षीय खेमचंद सैनी की अचानक तबीयत बिगड़ी। इमरजेंसी ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। विरोध कर रहे नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि खेमचंद की मौत वर्कलोड के कारण हुई है। इसी वजह से उसे हार्टअटैक आया है।
नर्सिंग स्टाफ बाबू लाल यादव ने मांग की है कि खेमचंद के की पत्नी को नौकरी और परिवार को मुआवजा दिया जाए। साथ ही हमारे काम के लोड को कम किया जाए। क्योंकि हमसे 10-10 घंटे की ड्यूटी कराई जा रही है। एक मरीज को 17 बेड की जिम्मेदारी दी जाती है। हफ्ते में एक भी छुट्टी नहीं मिलती। शिकायत करो तो इंक्रीमेंट रोकने की धमकी दी जाती है।
विरोध-प्रदर्शन के बीच प्रॉक्टर यशश्वी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को समझाने की कोशिश की। आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर बात कर आपके हित में निर्णय लिया जाएगा।
नर्सिंग स्टाफ़ के प्रदर्शन और हड़ताल के चलते मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं नए मरीजों की भर्ती भी ठप रही।