काशी विश्वनाथ के अरघे में गिरे महिला पुरुष
वाराणसी,जनमुख न्यूज । काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार की शाम स्पर्श दर्शन के दौरान धक्का मुक्की के कारण एक महिला और एक पुरुष गर्भगृह के अरघे में गिर पड़े। लाइव दर्शन से कैप्चर किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पर्श दर्शन को लेकर एक महिला अरघे में गिर गई। उसके पीछे खड़ा पुरुष भी गिर पड़ा। पुरुष तो किसी तरह खुद अरघे से बाहर आ गया, लेकिन वहां खड़े अन्य भक्तों ने महिला को बाहर निकाला।मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए जैसे ही भक्तों को भेजा जाने लगा तो भक्तों में पहले स्पर्श कर लेने की होड़ मच गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर का एक कर्मचारी लोगों को बार-बार धक्का देकर गर्भगृह से बाहर करने का प्रयास कर रहा है। इसमें वह कर्मचारी भी कई बार अरघे में गिरते गिरते बचा।