मंत्री के औचक निरीक्षण में मिला गंदगी और दुर्व्यवस्था का भंडार, नगर आयुक्त को पड़ी फटकार
वाराणसी, जनमुख न्यूज। यूपी दिवस समारोह में शिरकत करने वाराणसी पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मलदहिया मलिन बस्ती दौरे पर पहुंचे थे जहां नगर निगम ने साफ सफाई के साथ ही चूने का छिड़काव करा रखा था। जिसे देख कर मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर आयुक्त और साथ चल रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि ये तो उनके आने पर साफ सफाई हुई है। ऐसे निरीक्षण का क्या मतलब। मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से मशविरा के बाद प्रभारी मंत्री का काफिला शिवपुर, इंद्रपुर स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी पहुंचा।
मंत्री का काफिला जैसे ही कांशीराम कालोनी पहुंचा, नगर निगम के कार्यप्रणाली की पोल खुल गई। कालोनी में गंदगी का साम्राज्य था। सीवर लाइन ध्वस्त थी। दीवारें जगह-जगह से प्लास्टर छोड़ चुकी थीं। प्रभारी मंत्री का चेहरा सख्त हो गया। नगर निगम के अधिकारी इधर-उधर देखने लगे।
मौके पर ही नगर आयुक्त से लेकर मौजूद अन्य अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि २४ घंटे में साफ-सफाई की व्यवस्था मुक्कमल हो जाए। कालोनी में स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था खराब थी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सोलर लाइट की कालोनी में व्यवस्था कराएं।
कांशीराम आवासीय कालोनी को जाने वाले मार्ग की हालत खराब थी। सीवर लाइन खराब थी, गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। सुरेश खन्ना ने नगर आयुक्त से कहा कि अगर आपके पास पैसा नहीं है तो सीएसआर फंड से काम कराएं।
प्रभारी मंत्री ने शिवपुर राजकीय अस्पताल परिसर के एक हिस्से में बने कूड़ाघर का भी निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर के आसपास गंदगी पर भी प्रभारी मंत्री ने नगर निगम की टीम से नाराजगी जताई।
प्रभारी मंत्री ने कांशीराम आवासीय कालोनी में साफ सफाई की व्यवस्था देखने के बाद नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि मूलभूत सुविधाओं से कोई वंचित न रहे। दोबारा फिर यहीं निरीक्षण करने आऊंगा, व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।