गंगा में निरीक्षण के दौरान विधायक महापौर ने तोड़ा नियम
वाराणसी,जनमुख न्यूज। छठ महापर्व की तैयारी को देखने के लिए महापौर अशोक तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं नगर निगम के अधिकारी अस्सी घाट पर निरीक्षण करने पहुंचे। नाव पर सवार होने के बाद सभी सुरक्षा के मानकों का ध्यान न देते हुए बिना लाइफ जैकेट के ही निरीक्षण पर निकल गए। इसे देख घाट पर मौजूद नविकों ने भी प्रश्न खड़ा किया।वाराणसी के अस्सी घाट पर छठ महापर्व की तैयारी को लेकर महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पहुंचे। गंगा घाट पर निरीक्षण करने के बाद सभी नाव पर बैठे।