तीन बच्चों के साथ मां फंदे से झूली,परिवार में हड़कंप
प्रतापगढ़,जनमुख न्यूज। उत्त्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां शनिवार को नशेड़ी पति से परेशान महिला ने दो बेटियों और एक बेटे के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। तीनों बच्चों की उम्र महज डेढ़ साल थी। तीनों बच्चे एक साथ ही पैदा हुए थे। एक साथ चार लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। कोतवाली देहात के भदोही गांव का रहने वाला संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता था। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी ( ३०) ने अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी व उजाला और मासूम बेटे रौनक के साथ फंदे से झूल गई।सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर सास ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। शोरगुल सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए।शनिवार की सुबह कोतवाली देहात के भदोही गांव में डेढ़ साल की दो बेटियों व बेटे के साथ विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता है। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (३०) ने अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी,उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में स्वयं को बंद कर लिया।