फिर… खूनी हुआ नगर निगम का डंपर, ले ली युवक की जान
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। नगर निगम का कूड़ा उठाने वाला डंपर एक बार फिर खूनी बन गया और अपनी तेज रफ्तार से युवक की जान ले ली। नगर निगम के कूड़ा डंपर से पहले भी कई हादसे हुए हैं जिसमें लोगों को जान गवांनी पड़ी है। आज करसड़ा प्लांट कूड़ा लेकर जा रहे डंपर ने करसड़ा के पास बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
देबुरा सोनभद्र निवासी परदेसी ( 22) के मामा चितईपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थे। उनका हाल जानकर वह दोपहर में अपने दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहा था। तभी करसड़ा के पास तेज़ गति से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहा उसका साथी धानापुर चंदौली निवासी अवनीश पटरी कि तरफ गिर गया, जबकि परदेसी सड़क की तरफ गिरते ही डंफर के नीचे आ गया। हादसे में माैके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घायल को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया है।