नायब सैनी ने कहा नशे के खिलाफ काम करने वाले पुलिसकर्मी व पंचायतों को मिलेगा प्रोत्साहन
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। हरियाणा में नशे के खिलाफ अमर उजाला की मुहिम युद्ध-नशे के विरुद्ध पर संज्ञान लेते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने नशा तस्करी व कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि राज्य में नशा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जो भी कदम उठाना पड़े, वे उठाएं। इसमें कोई भी कोताही न बरती जाए। उन्होंने राज्य के लोगों से भी आह्वान किया कि अब इस समस्या को खत्म करने के लिए उन्हें भी आगे आना होगा और सरकार का सहयोग करना होगा। इस दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल से सम्मानित करने और गांव को नशा मुक्त करने वाली पंचायतों को प्रोत्साहन देने की घोषणा की।सीएम नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को गृह विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में सीएम के मुख्य प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, नारकोटिक्स ब्यूरो के एडीजीपी व सीआईडी प्रमुख भी शामिल हुए। बैठक में प्रदेश में नशे की रोकथाम को लेकर एक्शन प्लान पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा- नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के साथ नशा पीड़ितों को इस जाल से बाहर निकालने की दिशा में भी काम करें। सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर उनकी पहचान करें और उन्हें फिर से मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में भी सार्थक कदम बढ़ाएं।