नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पड़ोसी गिरफ्तार
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। बलिया जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में १२ साल की एक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में संदीप पांडेय (३०) ने अपने पड़ोस में रहने वाली १२ वर्षीय लड़की को किसी काम के सिलसिले में बृहस्पतिवार रात अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि इस मामले में नाबालिग की मां की तहरीर पर पांडेय के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और लैंगिक अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर बलिया के एक स्थानीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।