मऊ से लापता हुआ नेपाल का युवक
पूर्वाचल,जनमुख न्यूज। मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज परिसर से नेपाली युवक गत दिनों संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। युवक तीन दिन पहले नेपाल जाने के लिए सूरत से निकला था। मऊ पहुंचने पर उसने अपने भाई से वीडियो कॉल कर खुद के बीमार होने की बात कहकर इलाज की बात कही थी।इसके बाद उसका फोन कट गया। उसका फोन न मिलने पर परेशान उसके भाई नेपाल से गुरुवार को मऊ पहुंचे और गायब भाई की खोजबीन को लेकर शहर कोतवाली में तहरीर दी।