कर्नाटक में अब हड़ताल के बाद डॉक्टरों को हुआ लाभ
बैंगलुरू , जनमुख न्यूज। कर्नाटक चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश पारित कर वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों और पीजी मेडिकल छात्रों के वजीफे में २५ प्रतिशत की वृद्धि की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल में हस्तक्षेप किया और विभागीय अधिकारियों से चर्चा के बाद वजीफा बढ़ाने का आदेश जारी करने के निर्देश दिए।प्रथम वर्ष के पीजी रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए संशोधित मासिक वजीफा ४५,००० से बढ़ाकर ५६,२५०, द्वितीय वर्ष के डॉक्टरों के लिए ५०,००० से बढ़ाकर ६२,५०० और तृतीय वर्ष के पीजी डॉक्टरों के लिए ५५,००० से बढ़ाकर ६८,७५० कर दिया गया है।प्रथम वर्ष के विशेषज्ञ रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए वजीफा ५५,००० से बढ़ाकर ६८,७५०, द्वितीय वर्ष के विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए ६०,००० से बढ़ाकर ७५,००० तथा तृतीय वर्ष के विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए ६५,००० से बढ़ाकर ८१,२५० कर दिया गया है। संशोधित वजीफा १ अगस्त से प्रभावी हो गया।