अब आईसीसी के बॉस बनेंगे जय शाह
स्पोर्टस,डेस्क जनमुख न्यूज।बीसीसीआई सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, बुधवार को ‘द एज’ ने यह जानकारी दी। जय शाह के पद पर नियुक्ति की अटकलें तब लगाई जा रही थीं, जब मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने ३० नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगलवार को तीसरे कार्यकाल से खुद को अलग कर लिया। द एज ने रिपोर्ट किया कि बार्कले का इस्तीफा ‘शासी निकाय और इसके प्रमुख प्रसारण अधिकार धारक स्टार के बीच ३ बिलियन अमेरिकी डॉलर के विवाद के बीच हुआ।’