भारत माता मंदिर परिसर में अब दूसरी जगह बनेंगा बिजली केंद्र
वाराणसी,जनमुख न्यूज। रोपवे संचालन के लिए भारत माता मंदिर परिसर में बिजली उपकेंद्र बनाने का रास्ता साफ हो गया है। परिसर में पहले से तय जगह पर विरोध के बाद अब इसी कैंपस में दूसरी जगह पर उपकेंद्र बनाया जा रहा है। सोमवार से इसका काम शुरू हो गया। उपकेंद्र करीब छह महीने में तैयार हो जाएगा। भारत माता मंदिर परिसर में ३३/११केवी का नया उपकेंद्र बनाया जाना है। यहां ५-५ एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जाएंगे। इसी उपकेंद्र से सभी रोपवे स्टेशन को बिजली आपूर्ति दी जाएगी। नवंबर में इसका काम भी शुरू हुआ, लेकिन छात्रों ने इस पर विरोध जताया था। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता संदीप कुमार बंसल ने बताया कि रोपवे संचालन के लिए बिजली उपकेंद्र को भारत माता मंदिर परिसर में ही पहले से तय जगह के अलावा दूसरी जगह पर बनाने का फैसला हुआ है। काम शुरू हो गया है।