अब देशभर में रुलाने लगी है प्याज, कीमतों में भारी उछाल
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। अब देशभर में प्याज की कीमतों में आए उछाल ग्राहकों को रुलाने लगी है। थोक बाजारों में प्याज की कीमत तक बढ़कर अब 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। प्याज की कीमतों में यह बढढ़ोत्त्त्री देश के लगभग हर हिस्से में देखी जा रही है। fिदल्ली के एक बाजार के विक्रेता ने बताया, ‘पहले प्याज 60 रुपये प्रति किलो था, जो अब बढ़कर ७० रुपये प्रति किलो हो गया है। हम मंडी से जिस कीमत पर प्याज खरीदते हैं, उसी का असर हमारी बिक्री कीमत पर पड़ता है। महंगे दामों का असर बिक्री पर पड़ा है, लेकिन लोग इसे अब भी खरीद रहे हैं क्योंकि यह हमारी रसोई का मुख्य हिस्सा है।’
शनिवार नौ नवंबर तक दिल्ली, यूपी, बिहार और पंजाब में प्याज की कीमत लगभग 80 रुपये प्रति किलो से बढढ़ कर कहीं-कहीं 90 और 100 रुपए किलों तक पहुंच गयी है। मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की तेजी देखी जा रही है। मुंबई के एक विक्रेता ने महंगाई की वजह से प्याज के दामों में इस बढ़ोतरी को जरूरी बताया। ‘प्याज की कीमतें 60 से 75 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई हैं। यह एक आवश्यक सब्जी है, इसलिए लोग इसे खरीद रहे हैं,’ उन्होंने कहा। देशभर में प्याज के बढ़ते दामों ने ग्राहकों की चिंता बढ़ा दी है, और कई जगहों पर यह 80 रुपये प्रति किलो से भी ऊपर बिक रही है। वाराणसी में भी प्याज बढ़ी कीमतों का असर देखा जा रहा है। यहां एक सप्ताह से लगातार प्याज की कीमत 80 रुपए किलों बनी हुयी है। यहां एक ग्राहक दयाशंकर के अनुसार बढढ़ी कीमतों के चलते हम कम प्याज खरीदने को मजबूर हैं क्योकि टमाटर की कीमतें भी लगातार आसमान छू रही हैं।