अब एडल्ट कंटेंट बनाएंगी क्रिएटर बनीं जारा डार, अब तक इतनी हो चुकी है कमाई
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। मशहूर यूट्यूबर जारा डार ने ऐलान किया कि वह अपनी पीएचडी की पढ़ाई छोड़कर अब फुल टाइम एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बन जाएंगी। उनके इस फैसले पर कई तरह की उनके बारे अफवाहें भी फैलने लगीं। खासकर यह दावा किया गया कि वह पाकिस्तानी हैं, लेकिन जारा ने खुद सोशल मीडिया पर इसका खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तानी नहीं हैं।
जारा ने बताया कि उनका असली नाम ‘डार्सी’ है, जिसे उन्होंने छोटा करके ‘डार’ रखा है। इसी वजह से लोगों को यह गलतफहमी हुई कि वह पाकिस्तानी हैं। हालांकि, वह एक मिक्सड बैकग्राउंड से आती हैं, जिसमें अमेरिकी, फारसी, दक्षिणी यूरोपीय, मध्य पूर्वी और भारतीय जातियां शामिल हैं।
२८ साल की जारा डार ने अपनी पढ़ाई के दौरान दो साल पहले OnlyFans पर वीडियो बनाना शुरू किया था। वह तब इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रही थीं। अब वह फुल टाइम एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बन चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पीएचडी छोड़ने के बाद भी वह STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित) से जुड़ा कंटेंट यूट्यूब पर अपलोड करती रहेंगी।
जारा ने कंटेंट बनाना शुरू किया था क्योंकि उन्हें पैसों की तंगी और काम करने की आज़ादी की तलाश थी। अब तक वह करीब ८ करोड़ रुपए कमा चुकी हैं। उन्होंने इस पैसे से अपने घर का लोन चुका लिया और अपनी एक गाड़ी भी खरीद ली है।