सड़क हादसे मे एक कारोबारी की मौत ,एक घायल
पूर्वांचल ,जनमुख न्यूज। मऊ जिले में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बरलाई मोड़ के पास गुरुवार को शहर से मांस लेकर मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अतरारी जा रहे दो मांस कारोबारी की बाइक नीलगाय से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार मांस कारोबारी बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां जांच के दौरान चिकित्सक ने एक मांस कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के अतरारी निवासी खलीलुर्रहमान (५८) और नजीर अहमद (५०) अपने क्षेत्र में मुख्यालय से मांस ले जाकर कीमा, कबाब बनाकर बेचते थे। गुरुवार की सुबह दोनों मऊ शहर से अपनी बाइक पर एक बोरे में मांस लेकर तेज गति से अपने घर जा रहे थे। अभी दोनों बाइक से सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बरलाई मोड़ के पास पहुंचे थे कि अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई। जिससे दोनों की बाइक टकरा गई और दोनों बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद चिकित्सक ने खलीलुर्रहमान को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद नजीर आलम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी थी।