भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। सहारनपुर जिले में नकूड़ थानाक्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर भगवान राम के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने क़िला कस्बा निवासी अनस के खिलाफ हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।जैन ने कहा कि अनस ने कुछ दिन पहले यह टिप्पणी की थी जिसके बाद शुक्रवार को नकुड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। अधीक्षक ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने गिऱफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।