शेयर बाजार में हाहाकार सेसेंक्स 1400 अंक गिरा और निफ्टी कमजोर
बिजनेस,जनमुख न्यूज। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के बीच सोमवार को शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पहले दो घंटों के कारोबार में सेंसेक्स १४०० अंकों तक फिसल गया। इस दौरान निफ्टी २३९०० से नीचे चला गया। इस दौरान निवेशकों को करीब आठ लाख करोड़ रुपये के नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप ८.४४ लाख करोड़ रुपये घटकर ४३९.६६ लाख करोड़ रुपये हो गया।मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बढ़त के बाद भारतीय बाजारों में बिकवाली का दबाव फिर से लौट आया और सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी फिसलते नजर आए। सुबह १० बजकर १५ मिनट पर सेंसेक्स १,०१४ अंकों या १.२७ज्ञ् की गिरावट के साथ ७८,७१०.३६ के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी ३०८ अंक या १.२७ज्ञ् टूटकर २३,९९७ के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान निवेशकों को करीब ६.८ लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप ६.८ लाख करोड़ रुपये गिरकर ४४१.३ लाख करोड़ रुपये हो गया।