विश्वनाथ मंदिर के पंडा समाज ने एसडीएम पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, किया प्रदर्शन
वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी विश्वनाथ मंदिर में आज उस हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब पंडा समाज के लोगों ने एसडीएम पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पंडा समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने जजमानों के सामने पंडा लोगों से अभद्र और अशोभनीय भाषा का उपयोग किया।
बताया जाता है कि विश्वनाथ मंदिर में अपने जजमान को कतार में लगा कर पंडित संजय पांडे और राज कमल चौक की सीढ़ी पर बैठ उनके आने का इंतजार कर रहे थे। इस दाैरान वहां पर मंदिर एसडीएम शम्भु शरण अपने सहयोगीयों के साथ पहुंचे और सीढ़ी पर बैठने का कारण पूछने लगे। इस दाैरान अभद्र भाषा के साथ-साथ हाथ भी उठा दिया। आरोप है कि एसडीएम ने दोनों को परिसर को छोड़ भाग जाने को कहा।
एसडीएम के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध दोनों पंडे बाहर आए और शोर मचाने लगे जिससे गेट नंबर 4 पर काफी संख्या में पंडा समाज के लोग एकत्रित हो गए और प्रदर्शन करने लगे। जोशी ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष जगदीश पांडे ने कहा कि यह व्यवहार अमानवीय है। जोशी ब्राह्मण संघ को विश्वनाथ मंदिर की तरफ से परिचय पत्र भी जारी किया गया है। पंडा समाज के पदाधिकारियों ने कहा गया कि यदि हम लोगों का उत्पीड़न बंद नहीं होगा तो पीएमओ के सामने धरना दिया जाएगा।