महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। नगालैंड में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस वजह से डरे-सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार सुबह सात बजकर २२ मिनट पर नगालैंड के किफिरे में भूकंप आया। इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता ३.८ मापी गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।