हरदोई में पुलिस ने व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । हरदोई में पुलिस ने एक अधेड़ को पीट पीटकर मार डाला। घटना के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाते वक्त मृतक के परिजनों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इसके बाद पीएसी सहित ४ थानों का फोर्स मौके पर लगाया गया है। एएसपी पूरी घटना को घुमाते नज़र आए। उन्होंने बताया अज्ञात पुलिसकर्मी देर रात १ बजे पूछताछ के लिए उसको लेने गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया।घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। लोग पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर एएसपी नृपेंद्र कुमार, कोतवाल बिलग्राम सहित ४ थानों की फोर्स मौजूद है। माहौल काफी तनाव पुर्ण है। परिजनों मानने को तैयार नहीं है।कोतवाली बिलग्राम के नटपुरवा के रहने वाले कमल बाबू के घर में सोमवार की देर रात १ बजे सादी वर्दी और वर्दी में पुलिसकर्मी घर पहुंचे थे। इसके बाद घर में सो रहे कमल बाबू और उसकी बाइक को ले जाने लगे तो परिजनों ने शोर मचा दिया। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले कमल बाबू के मौसा कन्हई (५४) पुत्र कल्लू और कई लोग पुलिस से पूछने आए की कमल बाबू को क्यों पकड़े ले जा रहे हैं।इसके बाद पुलिस ने सबको पीटा। पिटाई के दौरान कन्हई को पुलिस ने बेरहमी से पीटते हुए धक्का दिया। जिससे वह खंभे से टकराकर गिर गया और कुछ ही देर में खून से सन गया। जिसके बाद कन्हई को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।