नोएडा में पुलिस की कैब लुटेरों से हुई मुठभेड़
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज । नोएडा के सूरजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ में ३ बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उनके कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई एक स्विफ्ट कार और तमंचा, कारतूस बरामद किए है।मंगलवार सुबह थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा देवला कट पर चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने से स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर कार सवार पक्षी विहार देवला की और भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की जाने लगी।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।जिसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए। बदमाशों की पहचान अश्विनी उर्फ चीकू, प्रिंस और शशांक के रूप में हुई है।तीनों को घायल अवस्था में उपचार के अस्पताल भेज दिया गया है।