अंबेडकर पर गरमाई सियासत गृहमंत्री के बयान पर सपा और कांग्रेस ने निंदा की
वाराणसी, जनमुख न्यूज । संसद में बुधवार को बाबा भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान पर देश में राजनीति गरमा गई है। गृहमंत्री के बयानों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जहां एक तरफ पीएम मोदी से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है, तो वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्षी दल ने गृहमंत्री के बयान की निन्दा किया है। गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर धर्म की नगरी काशी में गुरुवार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की आरती उतार प्रदर्शन किया। संविधान हाथों में लेकर समाजवादी पार्टी अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। सपा पदाधिकारियों ने विरोध कर किया गृहमंत्री से माफ़ी मांगने की मांग वाराणसी के दलित बस्ती में समाजवादी पार्टी अंबेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की आरती उतारी और पुष्प अर्पित करते हुए प्रदर्शन की शुरुआत की। गृहमंत्री अमित शाह के बयानों को लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए माफी मांगने की मांग किया। अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीम राव आंबेडर के नाम लेकर कटाक्ष किया यह बेहद ही निंदनीय है। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन देश के गरीब, वंचित और शोषित दलित लोगों के लिए समर्पित किया। देश के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में गृहमंत्री ने जिस प्रकार की भाषा बाबा साहब भीम राव के प्रयोग किया इससे देश का प्रत्येक नागरिक काफी आहत हुआ है। हमारी मांग है, कि गृहमंत्री अमित शाह अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अंबेडकर वाहिनी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश सोनकर ने कहा कि यदि गृहमंत्री अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगते है, तो समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता दलित समाज के साथ सड़क पर उतर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी गृहमंत्री की होगी।