कार की टक्कर से गर्भवती मां और एक साल की बेटी की मौत
उत्त्तर प्रदेश, जनमुख न्यूज। शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र में रिश्तेदार महिला की बेटी को दवा दिलाने जाते समय युवक की बाइक को तेज रफ्तार बोलेरो से टक्कर लग गई। इससे बाइक पर सवार गर्भवती महिला सायरा व उनकी एक साल की बेटी अनायरा की मौत हो गई। बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से भाग गया। जानकारी के मुताबिक सायरा गांव बझेड़ा भगवानपुर में अपने मायके आई थी। यहां उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई। मंगलवार सुबह करीब ११ बजे सायरा अपनी बेटी को लेकर बहनोई कल्लू के साथ बाइक से दवा दिलाने जा रही थीं। रास्ते में जैतीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक को टक्कर लग गई। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिर गए। महिला को रौंदते हुए कार निकल गई।लोगों ने बाइक से काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन कार चालक भागने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सायरा और अनायरा को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से दोनों को बरेली के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में मां-बेटी ने दम तोड़ दिया। सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।