फिलिस्तीन के सपोर्ट वाला बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका मचा बवाल
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी जब संसद पहुंची तो उनके हाथ में एक बैग था जिस पर लिखा हुआ था फिलिस्तीन आजाद होगा। हैंड बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना था। इसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है। इस बारे में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा कि ‘मैं इस बारे में कई बार बता चुकी हैं कि मेरे विचार क्या हैं। मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कौन तय करेगा। ये तो बरसों से चली आ रही रूढ़वादी पितृसत्ता की तरह हुआ कि महिलाएं क्या पहनें, क्या नहीं। मैं इसे नहीं मानती, मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी।’
प्र्रियंका के इस बैग को लेकर के बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से तुष्टिकरण का बैग ढोता रहा है।और चुनाव में उसकी हार का कारण तुष्टिकरण का बैग ही है।
इससे पहले जून २०२४ में भी प्रियंका ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी। तब प्रियंका की टिप्पणी नेतन्याहू के अमेरिकी कांग्रेस को दिए भाषण में गाजा में चल रहे युद्ध का बचाव करने के बाद आई थी। तब उन्होंने कहा था कि गाजा में इजराइल सरकार ने क्रूरतापूर्वक नरसंहार किया है।