देवरिया में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। देवरिया जिले में जद्दू परसिया पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे २६ वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार, बाइक पर आए तीन अज्ञात हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर निहाल सिंह के सिर पर गोली मारी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निहाल के गिरने के बाद हमलावरों ने दो और गोलियां चलार्इं और फिर घटनास्थल से भाग गए।उन्होंने बताया कि राहगीरों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (बरहज) आदित्य कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच के लिए टीमें गठित की हैं।हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और वे घटनास्थल पर जमा होने लगे। हालांकि, स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार, निहाल (२६) मदनपुर के समोगर गांव का निवासी था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था।