राहुल ने प्रभात के पिता से बात की ,संवेदना जताई , हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए गोरखपुर के सहजनवां निवासी प्रभात पांडेय के पिता से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर बात की। प्रभात के पिता के कानों में जैसे ही राहुल गांधी की आवाज पड़ी, वह भावनाओं पर काबू नहीं कर सके। राहुल गांधी से मोबाइल पर वार्ता के दौरान फफक पड़े पिता ने कहा कि मेरा सब कुछ खत्म हो गया। राहुग गांधी ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि ”मेरे और मम्मी की तरफ से आपके पूरे परिवार को प्यार, इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं।”दरअसल, कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने युवा कांग्रेसी प्रभात पांडेय के स्वजन से मोबाइल पर बात करने की इच्छा जताई थी। सहजनवां, देईपार के ग्राम प्रधान चंद्रभूषण पांडेय का मोबाइल नंबर उनके निजी सचिव को उपलब्ध कराया गया था। शुक्रवार की शाम ६:१० बजे निजी सचिव का फोन प्रधान के मोबाइल पर आया। प्रधान ने दीपक के घर पहुंचकर राहुल से बात कराई। राहुल गांधी ने कहा- दीपक जी नमस्कार, मैं राहुल बोल रहा हूं, बहुत सॉरी, क्या हुआ था। इतना सुनते ही दीपक फफक पड़े। आंसुओं की धारा आंखों से बहने लगे।
प्रभात पांडेय के पिता को रोते हुए सुनकर राहुल गांधी भी कुछ देर चुप रहे। अपने संभालते हुए दीपक बोले- मैं कुछ नहीं बता सकता, हम क्या बताएं, हमारा तो चिराग ही खत्म हो गया, कमाई-धमाई का साधन, बुढ़ापे का सहारा, सब खत्म हो गया। अब क्या बचा है मेरे पास। इस पर राहुल ने उन्हें होंसला देते हए कहा कि ”हम आपके साथ है। किसी भी चीज की जरूरत हो तो हमें या पार्टी वालों को बता देना। राहुल के दोबारा पूछने पर दीपक ने बताया कि एक से पांच बजे तक प्रभात का फोन रिसीव नहीं हो रहा था, लेकिन अचानक पांच बजे रिसीव हुआ, जिसमें बेहोश होने की बात कही गई। राहुल गांधी ने कहा, बहुत दुःख की बात, मगर हम सब हैं आपके लिए। हमारा आपको, मम्मी को और और पूरे परिवार को प्यार। करीब तीन मिनट राहुल गांधी ने उनसे बात की।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं

नेपाल, जनमुख न्यूज। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *